Semi-variable Capacitor, Trimer, Padder, Uses of Trimer/Padder, Semi-variable Capacitor.
Semi-variable Capacitor
वैसा कैपेसिटर जिसका कैपेसिटेंस वैल्यू कम से कम रेंज में चेंज किया जा सके उसे सेमी वेरिएबल कैपेसिटर कहते हैं।
इसका मुख्यतः तीन टर्मिनल होता है जिसमें दो फिक्स्ड तथा तीसरा वेरिएबल होता है जिसके द्वारा कैपेसिटेंस के मान को चेंजिंग किया जाता है।
यह मुख्य रूप से दो तरह का होता है।
Trimer
यह बहुत छोटा बटन के आकार का सेमी वेरिएबल कैपेसिटर होता है इसका एक प्लेट बैकलाइट या पोर्सलिन पर फिक्स्ड रहता है जबकि दूसरा प्लेट स्क्रू के सहारे आगे पीछे किया जाता है दोनों प्लेट के बीच माइका शीट डाई इलेक्ट्रिक का कार्य करता है इसका कैपेसिटेंस वैल्यू 3 PF से 30 PF या 4 PF से 70 PF के बीच होता है।
Padder
इसकी बनावट तथा वर्किंग लगभग ट्रिमर के समान ही होता है लेकिन इसका फिजिकल साइज बड़ा होता है तथा कैपेसिटेंस वैल्यू 400 PF से 600 PF तक वेरी करता है।
Uses of Trimer/Padder
- इसका मुख्य उपयोग है फाइंड ट्विनिंग सर्किट में किया जाता है।
- इसको आवश्यक ऑडियो या वीडियो सिग्नल को शुद्ध करने में करते हैं जैसे रेडियो रिसीवर, टीवी रिसीवर इत्यादि।
FAQ
दोस्तो उम्मीद है आज आपके Semi-variable Capacitor से जुड़े सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
टेक बासुदेव (Tech Basudeo) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂
अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करे।
अन्य पढ़ें –