Ohm’s Law

Ohm's Law

Ohm’s Law Ohm’s Law किसी बंद परिपथ से प्रवाहित होने वाली धारा परिपथ में जुड़े हुए प्रतिरोध के दोनों सिरों के बीच का विभवांतर का समानुपाती होता है अथवा बंद परिपथ में प्रवाहित होने वाली धारा दि जाने वाली वोल्टेज के समानुपाती होता है जबकि वोल्टेज तथा करंट का अनुपात स्थिर होता है जो कि … Read more

Electric Circuit

Electric Circuit

Electric Circuit, Electricity (स्रोत), Medium (चालक), Controller (स्विच), Fuse(सुरक्षा), Close Circuit, Open Circuit, Short Circuit, Leakag Circuit.

Electric Circuit

जब किसी विद्युत शक्ति खपत करने वाली उपकरण को विद्युत सप्लाई दिए जाने से धारा प्रवाहित होने का जो रास्ता बनता है उसे इलेक्ट्रिक सर्किट या विद्युत परिपथ कहते हैं इस विद्युत परिपथ के निम्न भाग होते हैं।

  • Electricity (स्रोत)
  • Medium (चालक)
  • Controller (स्विच)
  • Fuse(सुरक्षा)

Close Circuit :-

वैसा विद्युत परिपथ जिसमें सामान्य मान के प्रतिरोध को जोड़कर सामान्य इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई दिए जाने से सामान्य मान का धारा प्रवाहित होता है क्लोज सर्किट कहलाता है।

Electric Circuit

Open Circuit :-

वैसा विद्युत परिपथ जिसमें इलेक्ट्रिसिटी सोर्स तथा प्रतिरोध जुड़ा हो लेकिन परिपथ का माध्यम कहीं से खुला या टूटा हुआ हो जिसके कारण परिपथ पूरा ना हो, तो ऐसे परिपथ को ओपन सर्किट कहते हैं परिपथ खुला होने के कारण प्रतिरोध का मान बढ़कर अनंत हो जाता है जिसके कारण प्रवाहित धारा का मान शून्य हो जाता है।

Electric Circuit

Short Circuit :-

वैसा परिपथ है जिसमें विद्युत धारा का प्रवाह जोड़े गए लोड से पहले परिपथ पूरा हो जाता है शॉर्ट सर्किट कहलाता है ऐसे परिपथ में प्रवाहित धारा का मान अधिकतम हो जाता है क्योंकि रजिस्टेंस का मान बहुत कम हो जाता है इस अत्यधिक करंट के कारण उत्पन्न होने वाले ताप के कारण परिपथ में आग लग जाता है।Electric Circuit

Leakag Circuit :-

वैसा विद्युत परिपथ जिसमें विद्युत धारा का प्रवाह चालक से ना होता हो बल्कि दूसरे किसी माध्यम से करंट का प्रवाह होता है तो ऐसे इसे लीकेज सर्किट कहते हैं ऐसे परिपथ में प्रवाहित धारा का मान बहुत कम होता है क्योंकि प्रतिरोध का मान अत्यधिक होता है।

CircuitVoltageResistanceCurrent
CloseNormalNormalNormal
OpenNormalInfinityZero
ShortNormalMaximumMaximum
LeakagNormalMaximumMinimum

FAQ

1. ओपन सर्किट में किसका मान इनफनिटी रहता हैं?

Ans. ओपन सर्किट में रजिस्टेंस का मान इनफिनिटी रहता है।

2. किसका मान इलेक्ट्रिक सभी सर्किट में नॉर्मल होता है?

Ans. वोल्टेज का मान इलेक्ट्रिक सर्किट में नॉर्मल होता है।

तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके Electric Circuit से जुड़े सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

टेक बासुदेव (Tech Basudeo) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂

अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करे।

अन्य पढ़ें –

Ohm’s Law

Vernier Micrometer

Metal Cutting Method

Read more