Spacel Type Resistor, Light deppendent Resistor ( L.D.R), Voltag deppendent Resistor या Varicstur deppendent Resistor, Thermister and sensistor, Uses of Thermister and sensistor.
हम अपनी आवश्यकता अनुसार अलग-अलग टाइप का रजिस्टर बना करके अपने काम के अनुसार उसे उपयोग में लाते हैं। तो इस प्रकार का जो रजिस्टर होता है। उसे स्पेशल टाइप रजिस्टर के नाम से जानते हैं।
Spacel Type Resistor
Light deppendent Resistor ( L.D.R) :-
वैसा रजिस्टर जिसका रजिस्टेंस वैल्यू लाइट से प्रभावित होता है। लाइट डिपेंडेंट रजिस्टर ( L.D.R ) के नाम से जानते हैं। इसका मुख्य उपयोग सोलर सिस्टम में ऑटोमेटिक स्विच के रूप में किया जाता है। यह सेलेनियम का बना होता है।
Voltag deppendent Resistor या Varicstur deppendent Resistor :-
वैसा रजिस्टर जो सर्किट में वोल्टेज को कंट्रोल करता हो यानी इसका रजिस्टेंस भैलू वोल्टेज से प्रभावित होता है। इसका उपयोग सर्किट में वोल्टेज को कंट्रोल करने में करते हैं। जैसे टीवी, मोटर इत्यादि।
Thermister and sensistor
वैसा रजिस्टर जिसका रजिस्टेंस वैल्यू ताप से प्रभावित होता है। थर्मिस्टर तथा सेंसिस्टर कहलाता है।
थर्मिस्टर पॉजिटिव टेंपरेचर कॉएफिशिएंट (P.T.C) रजिस्टर होता है। यानी जैसे-जैसे हिट का मान बढ़ता है रजिस्टेंस का मान भी बढ़ जाता है। और करंट फ्लो बंद हो जाता है। जिससे सर्किट जलने से बच जाता है। जबकि सेंसिस्टर नेगेटिव टेंपरेचर कॉएफिशिएंट(N.T.C) रजिस्टर होता है। यानी जैसे-जैसे हीट का मान बढ़ता है तो रजिस्टेंस का मान घट जाता है तथा करंट तेजी से फ्लो करता है।
Uses of Thermister and sensistor
इसका मुख्य उपयोग ऑटोमेटिक सर्किट में हीट को कंट्रोल करने के लिए करते हैं। जैसे टीवी। कंप्यूटर इत्यादि।
यह निकल आयरन या निकल ऑक्साइड का बना होता है।
FAQ’s
1. वैसा रजिस्टर जिसका रजिस्टेंस वैल्यू ताप से प्रभावित होता है उसे कहते है?
Ans. थर्मिस्टर तथा सेंसिस्टर कहलाता है।
Get latest updates join us CLICK HERE
दोस्तो उम्मीद है आज आपके Spacel Type Resistor से संबंधित सभी प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
टेक बासुदेव (Tech Basudeo) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂
अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करे।
अन्य पढ़ें –