Resistance And Resistor, Fixed Resistor, Carbon Resistor, Properties of carbon Resistor, Used of carbon Resistor.
करंट के बहाव में विरोध उत्पन्न होने की क्रिया को रजिस्टेंस कहते हैं जिसके द्वारा करंट के बहाव में विरोध किया जाए उसे रजिस्टर कहते हैं इसे R से सूचित करते हैं तथा इसका यूनिट ओम (Ω) में होता है।
Resistance And Resistor
Types of Resistor
Fixed Resistor :-
वैसा रजिस्टर जिसका रेजिस्टेंस वैल्यू समय के साथ स्थिर हो उसे फिक्स रजिस्टर कहते हैं। यह मुख्य रूप से दो तरह का होता है।
Carbon Resistor –
वैसा फिक्स टाइप रजिस्टर जो कार्बन के चूर्ण या ग्रेफाइट के द्वारा रेजीन की सहायता से तैयार किया गया हो उसे कार्बन रजिस्टर कहते हैं।
Properties of carbon Resistor
- Small size (छोटा आकार)
- Light weight (वजन में हल्का)
- Low cost (कीमत कम)
- Portable.
- Resistance vallu height – K Ω से M Ω तक।
- Power Rate या wateg vallu low.
- Wateg vallu range 1/8 W से 2 W.
- Vallu calculated by colour coad.
Used of carbon Resistor
इसका उपयोग कम वोल्टेज और ज्यादा फ्रिकवेंसी सर्किट में करते हैं।
इसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिक्स फील्ड में अधिकतर करते हैंं। जैसे रेडियो, टीवी, कंप्यूटर इत्यादि।
Colour code of carbon Resistor
Trick for remember colour code.
BB ROY GRAT BRITINA VERY GOOD WHIT.
FAQ’s
1. कार्बन रजिस्टर का वैल्यू कैसे कैलकुलेट करते हैं?
Ans कार्बन रजिस्टर का वैल्यू कलर कोड के द्वारा निर्धारित किया जाता है।
2. कम वोल्टेज और हाई फ्रिकवेंसी सर्किट में किस प्रकार के रजिस्टर का उपयोग करेंगे?
Ans कार्बन रजिस्टर का इस्तेमाल करते हैं।
3. कार्बन रजिस्टर का वाटेज वैल्यू रेंज होता है?
Ans Wateg vallu range 1/8 W से 2 W.
4. रेजिस्टेंस का यूनिट क्या होता है?
Ans इसका यूनिट ओम (Ω) में होता है।
दोस्तो उम्मीद है आज आपके Resistance And Resistor से जुड़े सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
टेक बासुदेव (Tech Basudeo) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂
अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करे।
अन्य पढ़ें –