Metal Cutting Method

Metal Cutting Method, Abrasion, Fusion, Incision, Metal Cutting Method.

किसी धातु के आकार और आकृति में अगर कोई परिवर्तन करना होता है या किसी धातु से कोई जॉब बनाना होता है तब सबसे पहला काम उसको कटिंग करने का आता है जिसके लिए मुख्य रूप से तीन तरीके से उसे कटिंग किया जा सकता है। जो कि निम्नलिखित है।

Metal Cutting Method

Abrasion :-

धातु को कटिंग करने की इस विधि में उसे घिस घिस कर के कटिंग किया जाता है इसमें धातु छोटे-छोटे कन के रूप में बहुत कम मात्रा में काटी जाती है इसके लिए मुख्य रूप से जो टूल्स का प्रयोग किया जाता है जिसमें फाइल, ग्राइंडर है।

Fusion :-

धातु के कटिंग करने की इस विधि में धातु को काटने के लिए हिट का प्रयोग किया जाता है और हिट को जनरेट करने के लिए ऑक्सीजन और एक्टीलिन गैस का इस्तेमाल किया जाता है जिससे धातु को कटिंग करने का काम किया जाता है इस विधि में धातु मेल्ट होकर कटती है।

Incision :-

धातु के कटिंग करने की इस विधि में धातु को चीरा लगाकर काटा जाता है जिसके लिए कटिंग टूल्स का प्रयोग किया जाता है इसमें मुख्य रूप से लेथ मशीन, शेपर मशीन, ड्रिल मशीन इत्यादि का प्रयोग किया जाता है।

FAQ

1. किसी धातु को काटने के लिए जो कटिंग टूल्स को बनाया जाता है उसे मुख्य रूप से किस धातु का बनाते हैं?

Ans कटिंग टूल्स मुख्य रूप से हाई कार्बन स्टील या हाई स्पीड स्टील का बनाया जाता है।

2. गैस कटिंग में प्रयोग में लाए जाने वाले ऑक्सीजन सिलेंडर का रंग मुख्य रूप से कैसा रहता है?

Ans ऑक्सीजन सिलेंडर का रंग काला रखा जाता है।

3. गैस कटिंग में प्रयोग में लाए जाने वाले एसिटिलीन सिलेंडर का रंग है मुख्य रूप से कैसा रहता है?

Ans एसिटिलीन सिलेंडर का रंग लाल रखा जाता है।

4. एवरेशन मेथड में धातु को काटने के लिए मुख्य रूप से कौन सा औजार प्रयोग में लाया जाता है?

Ans इस विधि में मुख्य रूप से फाइल का प्रयोग है कटिंग करने के लिए किया जाता है।

तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके Metal Cutting Method से जुड़े सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

टेक बासुदेव (Tech Basudeo) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂

अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करेे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *