Electronics Live Quiz इस प्लेटफार्म पर आपको इलेक्ट्रॉनिक्स से संबंधित महत्वपूर्ण ऑब्जेक्टिव टाइप्स के प्रश्न और उत्तर मिलेंगे।
QUIZ START
Results
Best of luck please try again.
#1. दो कंडक्टर प्लेट के बीच डाइलेक्ट्रिक मैटेरियल के द्वारा निर्माण कॉम्पोनेंट कहलाता है?
#2. कैपेसिटर में प्रयोग होने वाला कंडक्टर कहलाता है?
#3. वैसा इंसुलेटिंग मैटेरियल जो इलेक्ट्रिक को दो भाग में बांट दें कहलाता है?
#4. कैपेसिटर में प्रयोग होने वाला इंसुलेटिंग मैटेरियल कहलाता है?
#5. कैपेसिटर के द्वारा इलेक्ट्रिकल एनर्जी किस रूप में स्टोर होता है?
#6. कैपेसिटर के द्वारा किस टाइप के सप्लाई करंट पास किया जाता है?
#7. कैपेसिटर के द्वारा इलेक्ट्रिकल एनर्जी स्टोर करने की क्षमता कहलाता है?
#8. अगर नंबर ऑफ प्लेट की संख्या बढ़ा दिया जाए तो कैपेसिटर में किसका मान बढ़ जाता है?
#9. डाई इलेक्ट्रिक थिकनेस बढ़ाने पर कैपेसिटेंस वैल्यू __________?
#10. अगर प्लेट के बीच की दूरी घटा दिया जाए तो कृपया सिडेंस घरेलू पर क्या असर पड़ता है?
तो दोस्तो उम्मीद है आज आपको ये क्विज अच्छा लगा होगा। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
टेक बासुदेव (Tech Basudeo) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂
अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करे।
अन्य पढ़ें –
Resistance And Resistor
Electric Circuit
Ohm’s Law
Combination Set
Metal Cutting Method
Vernier Micrometer
Wire Wounde Resistor
English