Fixed capacitor

Fixed capacitor, Non-Electrolyte Capacitor, Properties of Non-Electrolyte Capacitor, Types of Non-Electrolyte Capacitor, Fixed capacitor, Paper Capacitor, Plastic film type Capacitor, Mica Capacitor, Cermic Capacitor, Electrolytic Capacitor, Fixed capacitor.

Fixed capacitor

वैसा कैपेसिटर जिसका कैपेसिटेंस वैल्यू समय के साथ स्थिर हो फिक्स्ड कैपेसिटर कहलाता है।
यह मुख्य रूप से दो तरह का होता है।

Non-Electrolyte Capacitor –

वैसा कैपेसिटर जिसमें डाई इलेक्ट्रिक पदार्थ के रूप में नॉन इलेक्ट्रोलाइट पदार्थ का प्रयोग किया गया हो जैसे पेपर, माईका, सिरामिक, प्लास्टिक इत्यादि।

Properties of Non-Electrolyte Capacitor

  • इसमें पॉजिटिव नेगेटिव टर्मिनल नहीं होता है करण की इसके डाई इलेक्ट्रिक पदार्थ का इलेक्ट्रोलिसिस क्रिया आसानी से ना होता है।
  • इसे नॉनपोलर या सिंपल कैपेसिटर के नाम से भी जाना जाता है कारण कि इसमें कोई पोल (ध्रुव) ना होता है।
  • इसका फिजिकल साइज छोटा होता है यानी स्मॉल साइज, लाइट वेट, लो कॉस्ट, वाला कैपेसिटर होता है।
  • इसका कैपेसिटेंस वैल्यू लो होता है।
  • इसका कैपेसिटेंस वैल्यू रेंज जनरली (P.F) Pico farad में होता है।
  • इसका वोल्टेज रेट तथा पावर रेट कम होता है।
  • इसके द्वारा इलेक्ट्रिकल एनर्जी कम हो पता है Q यानी चार्ज का मान कम होता है।

Uses Non-Electrolyte Capacitor

  • इसका मुख्य उपयोग लो वोल्टेज हाई फ्रीक्वेंसी सर्किट में करते हैं।
  • इसका उपयोग जनरली इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में करते हैं जैसे रेडियो, टीवी, कंप्यूटर, टेलीफोन इत्यादि।

Types of Non-Electrolyte Capacitor

Paper Capacitor –

वैसा कैपेसिटर जिसमें डाइलेक्ट्रिक मैटेरियल्स के रूप में टिशू पेपर या क्राफ्ट पेपर का प्रयोग किया गया हो उसे पेपर कैपेसिटर कहते हैं।

Properties Paper Capacitor
  • इसका आकार रोल्ड फोल्ड या सिलैंडरिकल होता है।
  • इसका कैपेसिटेंस वैल्यू 0.0001 μf से 10 μf (PF to μF)
  • इसका वर्किंग वोल्टेज 200 वोल्ट से लेकर 1600 वोल्ट डीसी होता है।
Uses Paper Capacitor
  • इसका मुख्य उपयोग मोटर स्टार्टर सर्किट में होता है।
  • इलेक्ट्रिकल पावर सप्लाई फिल्टर सर्किट में इसका इस्तेमाल करते हैं।

Plastic film type Capacitor

वैसा कैपेसिटर जिसमें डाई इलेक्ट्रिक पदार्थ के रूप में Polostrine matalized polister का इस्तेमाल होता है।

Properties of Plastic film type Capacitor
  • इसका आकार रोल्ड फोल्ड होता है।
  • कैपेसिटर वैल्यू लोएस्ट यानी P.F रेंज से Minimum micro frad होता है।
  • इसका वर्किंग वोल्टेज 100 वोल्ट से 200 वोल्ट डीसी जबकि मेटलाइज्ड पॉलिएस्टर का 400 वोल्ट एसी होता है।
Uses of Plastic film type Capacitor
  • इसका उपयोग हो गया हाई फ्रीक्वेंसी सर्किट में करते हैं।
  • मेटालाइज पॉलिएस्टर कैपेसिटर का प्रयोग एसी मोटर सर्किट में करते हैं।

Mica Capacitor

वैसा कैपेसिटर जिसमें डाई इलेक्ट्रिक के रूप में रोज माईका, अंबर माईका, वाइट माईका का प्रयोग किया जाता है।

Properties of Mica Capacitor
  • इसका आकार स्टैक्ड (चौकोर चपटा) होता है।
  • इसका कैपेसिटेंस वैल्यू को यानी पीएफ रेंज में होता है (5 PF से 10³ PF)
  • इसका वर्किंग वोल्टेज 50 वोल्ट से 100 वोल्ट (50 वोल्ट से 500 वोल्ट व्हाइट माइका का) होता है।
Uses of Mica Capacitor

इसका उपयोग हाई फ्रीक्वेंसी सर्किट तथा वेरी हाई फ्रीक्वेंसी सर्किट में करते हैं जैसे कलर टीवी, लाइन फीडर सर्किट अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी।

Cermic Capacitor

वैसा कैपेसिटर जिसमें डाई इलेक्ट्रिक पदार्थ के रूप में सेरेमिक पदार्थ जैसे मैग्नीशियम ऑक्साइड, टाइटेनियम ऑक्साइड का प्रयोग करते हैं।

Properties Cermic Capacitor
  • इसका आकार माड्यूलेटेड ट्यूब के रूप में होता है।
  • इसका कैपेसिटेंस वैल्यू पीएफ रेंज में होता है। ( 1 PF से 10³PF)
  • इसका वर्किंग वोल्टेज 500 वोल्ट से 5 किलो वोल्ट डीसी होता है।
Uses of Cermic Capacitor

इसका मुख्य उपयोग है वेरी हाई फ्रीक्वेंसी तथा अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी सर्किट में करते हैं।

Electrolytic Capacitor

वैसा कैपेसिटर जिसमें डाई इलेक्ट्रिक पदार्थ के रूप में इलेक्ट्रोलाइट पदार्थ का प्रयोग करते हैं।
इलेक्ट्रोलाइट पदार्थ के रूप में अल्युमिनियम ऑक्साइड या टाइटेनियम पेंटोक्साइड प्रयोग करते हैं।

Properties of Electrolytic Capacitor
  • इसमें पॉजिटिव तथा नेगेटिव टर्मिनल होता है करण की डाइलेक्ट्रिक के रूप में इलेक्ट्रोलाइट पदार्थ मौजूद होता है जिसका विद्युत विच्छेदन आसानी से होता है।
  • पॉजिटिव नेगेटिव टर्मिनल होने के कारण इसे बाइपोलर कैपेसिटर के नाम से भी जानते हैं।
  • इसका कैपेसिटेंस वैल्यू अधिक है यानी MF (Micro Farad) में होता है।
  • इसका फिजिकल साइज बड़ा होता है।
  • इसका वोल्टेज रेट 5 वोल्ट से 500 वोल्ट या 3 वोल्ट से 125 वोल्ट डीसी होता है।
Uses of Electrolytic Capacitor
  • इलेक्ट्रिकल पावर सप्लाई फिल्टर सर्किट में प्रयोग करते हैं।
  • स्पेस टेक्नोलॉजी में प्रयोग होता है।

FAQ

तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके Fixed capacitor से जुड़े सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

टेक बासुदेव (Tech Basudeo) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂

अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करे।

अन्य पढ़ें –

Ohm’s Law

Vernier Micrometer

Metal Cutting Method

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *