Variable Capacitor

Variable Capacitor, Uses of Variable Capacitor,

Variable Capacitor

वैसा कैपेसिटर जिसका कैपेसिटेंस वैल्यू अधिक से अधिक रेंज में वेरी हो सके, इसमें भी तीन टर्मिनल होता है जिसमें दो टर्मिनल फिक्स्ड तथा तीसरा वेरिएबल होता है जिसके द्वारा कैपेसिटेंस के मान को बदला जाता है।

वेरिएबल कैपेसिटर को गैंग कैपेसिटर के नाम से भी जानते हैं गैंग कैपेसिटर में अनेक वेरिएबल कैपेसिटर का कार्य होता है इसमें दो या दो से अधिक कंडक्टर प्लेट होता है पहला प्लेट फिक्स्ड होता है जबकि दूसरा या पहले के अतिरिक्त सभी प्लेट वेरिएबल होता है दोनों प्लेट या सभी प्लेट के बीच और डाई इलेक्ट्रिक का कार्य हवा (Air) करता है।

जैसे-जैसे प्लेट के बीच दूरी घटाई या बढ़ाई जाती है कैपेसिटेंस के मान में चेंजिंग होता है और इस तरह से इसके द्वारा अनेक कैपेसिटेंस वैल्यू प्राप्त किया जाता है।

Uses of Variable Capacitor

इसका मुख्य उपयोग हो गया सिग्नल ट्यूनिंग सर्किट में करते हैं।

इसके द्वारा ऑडियो या वीडियो सिग्नल के फ्रीक्वेंसी को एक्सट्रैक्ट या रिजेक्ट किया जाता है।

इसका उपयोग रेडियो रिसीवर में गैंग कैपेसिटर के रूप में जब की वीडियो या टीवी रिसीवर में ट्यूनर या चैनल सिलेक्टर के रूप में प्रयोग होता है।

FAQ

दोस्तो उम्मीद है आज आपके Variable Capacitor से जुड़े सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

टेक बासुदेव (Tech Basudeo) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂

अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करे।

अन्य पढ़ें –

Resistance And Resistor

Electric Circuit

Ohm’s Law

Combination Set

Metal Cutting Method

Vernier Micrometer

Wire Wounde Resistor

Semi-variable Capacitor

Semi-variable Capacitor, Trimer, Padder, Uses of Trimer/Padder, Semi-variable Capacitor.

Semi-variable Capacitor

वैसा कैपेसिटर जिसका कैपेसिटेंस वैल्यू कम से कम रेंज में चेंज किया जा सके उसे सेमी वेरिएबल कैपेसिटर कहते हैं।
इसका मुख्यतः तीन टर्मिनल होता है जिसमें दो फिक्स्ड तथा तीसरा वेरिएबल होता है जिसके द्वारा कैपेसिटेंस के मान को चेंजिंग किया जाता है।


यह मुख्य रूप से दो तरह का होता है।

Trimer

यह बहुत छोटा बटन के आकार का सेमी वेरिएबल कैपेसिटर होता है इसका एक प्लेट बैकलाइट या पोर्सलिन पर फिक्स्ड रहता है जबकि दूसरा प्लेट स्क्रू के सहारे आगे पीछे किया जाता है दोनों प्लेट के बीच माइका शीट डाई इलेक्ट्रिक का कार्य करता है इसका कैपेसिटेंस वैल्यू 3 PF से 30 PF या 4 PF से 70 PF के बीच होता है।

Padder

इसकी बनावट तथा वर्किंग लगभग ट्रिमर के समान ही होता है लेकिन इसका फिजिकल साइज बड़ा होता है तथा कैपेसिटेंस वैल्यू 400 PF से 600 PF तक वेरी करता है।

Uses of Trimer/Padder

  • इसका मुख्य उपयोग है फाइंड ट्विनिंग सर्किट में किया जाता है।
  • इसको आवश्यक ऑडियो या वीडियो सिग्नल को शुद्ध करने में करते हैं जैसे रेडियो रिसीवर, टीवी रिसीवर इत्यादि।

FAQ

दोस्तो उम्मीद है आज आपके Semi-variable Capacitor से जुड़े सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

टेक बासुदेव (Tech Basudeo) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂

अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करे।

अन्य पढ़ें –

Ohm’s Law

Vernier Micrometer

Metal Cutting Method

Fixed capacitor

Fixed capacitor, Non-Electrolyte Capacitor, Properties of Non-Electrolyte Capacitor, Types of Non-Electrolyte Capacitor, Fixed capacitor, Paper Capacitor, Plastic film type Capacitor, Mica Capacitor, Cermic Capacitor, Electrolytic Capacitor, Fixed capacitor.

Fixed capacitor

वैसा कैपेसिटर जिसका कैपेसिटेंस वैल्यू समय के साथ स्थिर हो फिक्स्ड कैपेसिटर कहलाता है।
यह मुख्य रूप से दो तरह का होता है।

Non-Electrolyte Capacitor –

वैसा कैपेसिटर जिसमें डाई इलेक्ट्रिक पदार्थ के रूप में नॉन इलेक्ट्रोलाइट पदार्थ का प्रयोग किया गया हो जैसे पेपर, माईका, सिरामिक, प्लास्टिक इत्यादि।

Properties of Non-Electrolyte Capacitor

  • इसमें पॉजिटिव नेगेटिव टर्मिनल नहीं होता है करण की इसके डाई इलेक्ट्रिक पदार्थ का इलेक्ट्रोलिसिस क्रिया आसानी से ना होता है।
  • इसे नॉनपोलर या सिंपल कैपेसिटर के नाम से भी जाना जाता है कारण कि इसमें कोई पोल (ध्रुव) ना होता है।
  • इसका फिजिकल साइज छोटा होता है यानी स्मॉल साइज, लाइट वेट, लो कॉस्ट, वाला कैपेसिटर होता है।
  • इसका कैपेसिटेंस वैल्यू लो होता है।
  • इसका कैपेसिटेंस वैल्यू रेंज जनरली (P.F) Pico farad में होता है।
  • इसका वोल्टेज रेट तथा पावर रेट कम होता है।
  • इसके द्वारा इलेक्ट्रिकल एनर्जी कम हो पता है Q यानी चार्ज का मान कम होता है।

Uses Non-Electrolyte Capacitor

  • इसका मुख्य उपयोग लो वोल्टेज हाई फ्रीक्वेंसी सर्किट में करते हैं।
  • इसका उपयोग जनरली इलेक्ट्रॉनिक सर्किट में करते हैं जैसे रेडियो, टीवी, कंप्यूटर, टेलीफोन इत्यादि।

Types of Non-Electrolyte Capacitor

Paper Capacitor –

वैसा कैपेसिटर जिसमें डाइलेक्ट्रिक मैटेरियल्स के रूप में टिशू पेपर या क्राफ्ट पेपर का प्रयोग किया गया हो उसे पेपर कैपेसिटर कहते हैं।

Properties Paper Capacitor
  • इसका आकार रोल्ड फोल्ड या सिलैंडरिकल होता है।
  • इसका कैपेसिटेंस वैल्यू 0.0001 μf से 10 μf (PF to μF)
  • इसका वर्किंग वोल्टेज 200 वोल्ट से लेकर 1600 वोल्ट डीसी होता है।
Uses Paper Capacitor
  • इसका मुख्य उपयोग मोटर स्टार्टर सर्किट में होता है।
  • इलेक्ट्रिकल पावर सप्लाई फिल्टर सर्किट में इसका इस्तेमाल करते हैं।

Plastic film type Capacitor

वैसा कैपेसिटर जिसमें डाई इलेक्ट्रिक पदार्थ के रूप में Polostrine matalized polister का इस्तेमाल होता है।

Properties of Plastic film type Capacitor
  • इसका आकार रोल्ड फोल्ड होता है।
  • कैपेसिटर वैल्यू लोएस्ट यानी P.F रेंज से Minimum micro frad होता है।
  • इसका वर्किंग वोल्टेज 100 वोल्ट से 200 वोल्ट डीसी जबकि मेटलाइज्ड पॉलिएस्टर का 400 वोल्ट एसी होता है।
Uses of Plastic film type Capacitor
  • इसका उपयोग हो गया हाई फ्रीक्वेंसी सर्किट में करते हैं।
  • मेटालाइज पॉलिएस्टर कैपेसिटर का प्रयोग एसी मोटर सर्किट में करते हैं।

Mica Capacitor

वैसा कैपेसिटर जिसमें डाई इलेक्ट्रिक के रूप में रोज माईका, अंबर माईका, वाइट माईका का प्रयोग किया जाता है।

Properties of Mica Capacitor
  • इसका आकार स्टैक्ड (चौकोर चपटा) होता है।
  • इसका कैपेसिटेंस वैल्यू को यानी पीएफ रेंज में होता है (5 PF से 10³ PF)
  • इसका वर्किंग वोल्टेज 50 वोल्ट से 100 वोल्ट (50 वोल्ट से 500 वोल्ट व्हाइट माइका का) होता है।
Uses of Mica Capacitor

इसका उपयोग हाई फ्रीक्वेंसी सर्किट तथा वेरी हाई फ्रीक्वेंसी सर्किट में करते हैं जैसे कलर टीवी, लाइन फीडर सर्किट अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी।

Cermic Capacitor

वैसा कैपेसिटर जिसमें डाई इलेक्ट्रिक पदार्थ के रूप में सेरेमिक पदार्थ जैसे मैग्नीशियम ऑक्साइड, टाइटेनियम ऑक्साइड का प्रयोग करते हैं।

Properties Cermic Capacitor
  • इसका आकार माड्यूलेटेड ट्यूब के रूप में होता है।
  • इसका कैपेसिटेंस वैल्यू पीएफ रेंज में होता है। ( 1 PF से 10³PF)
  • इसका वर्किंग वोल्टेज 500 वोल्ट से 5 किलो वोल्ट डीसी होता है।
Uses of Cermic Capacitor

इसका मुख्य उपयोग है वेरी हाई फ्रीक्वेंसी तथा अल्ट्रा हाई फ्रीक्वेंसी सर्किट में करते हैं।

Electrolytic Capacitor

वैसा कैपेसिटर जिसमें डाई इलेक्ट्रिक पदार्थ के रूप में इलेक्ट्रोलाइट पदार्थ का प्रयोग करते हैं।
इलेक्ट्रोलाइट पदार्थ के रूप में अल्युमिनियम ऑक्साइड या टाइटेनियम पेंटोक्साइड प्रयोग करते हैं।

Properties of Electrolytic Capacitor
  • इसमें पॉजिटिव तथा नेगेटिव टर्मिनल होता है करण की डाइलेक्ट्रिक के रूप में इलेक्ट्रोलाइट पदार्थ मौजूद होता है जिसका विद्युत विच्छेदन आसानी से होता है।
  • पॉजिटिव नेगेटिव टर्मिनल होने के कारण इसे बाइपोलर कैपेसिटर के नाम से भी जानते हैं।
  • इसका कैपेसिटेंस वैल्यू अधिक है यानी MF (Micro Farad) में होता है।
  • इसका फिजिकल साइज बड़ा होता है।
  • इसका वोल्टेज रेट 5 वोल्ट से 500 वोल्ट या 3 वोल्ट से 125 वोल्ट डीसी होता है।
Uses of Electrolytic Capacitor
  • इलेक्ट्रिकल पावर सप्लाई फिल्टर सर्किट में प्रयोग करते हैं।
  • स्पेस टेक्नोलॉजी में प्रयोग होता है।

FAQ

तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके Fixed capacitor से जुड़े सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

टेक बासुदेव (Tech Basudeo) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂

अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करे।

अन्य पढ़ें –

Ohm’s Law

Vernier Micrometer

Metal Cutting Method

Capacitor / Condensor

Capacitor / Condensor, Capacitor and Capacitance, Main work and use of capacitor, Capacatince depende on, Number of plate, Di-electric thickness, Space between plate, Di-electric constante/strength, Length of plate.

दो कंडक्टर प्लेट के बीच इंसुलेटिंग मैटेरियल डाल दिया जाए और उसमें चार्जिंग तथा डिस्चार्ज की क्रिया हो तो उसे कैपेसिटर या कंडेनसर कहते हैं।
कैपेसिटर में जो कंडक्टर प्रयोग होता है उसे प्लेट कहते हैं जबकि इंसुलेटिंग मैटेरियल को डाई इलेक्ट्रिक के रूप में जाना जाता है सभी डाई इलेक्ट्रिक इंसुलेटर होता है लेकिन सभी इंसुलेटर डाई इलेक्ट्रिक नहीं हो सकता है। यह दो टर्मिनल का कंपोनेंट होता है।

Capacitor / Condensor

Capacitor and Capacitance

कैपेसिटर के द्वारा इलेक्ट्रिकल एनर्जी स्टोर करने की क्षमता कैपेसिटेंस कहलाता है इसे C से सूचित करते हैं और इसका यूनिट Farad होता है।
बेसिक यूनिट Farad होता है लेकिन यह डिफरेंट वैल्यू में उपलब्ध होता है जैसे Mili Farad, Micro Farad, Naino Farad तथा Pico Farad होता है।
एक दूसरे के बीच निम्न संबंध होता है।

Main work and use of capacitor

  • यह इलेक्ट्रिकल एनर्जी को स्टोर करता है।
  • यह AC को पास करता है तथा DC को ब्लॉक करता है।
  • यह फिल्टर सर्किट का काम करता है।
  • यह कपलिंग सर्किट का काम करता है।
  • यह बाईपास सर्किट का काम करता है जिसके द्वारा अनवांटेड सिग्नल या सप्लाई को पास किया जाता है।
  • यह पावर फैक्टर के मान को बढ़ाता है।
  • इसके द्वारा लोडिंग इफेक्ट को कम किया जाता है।
  • फेज को कंट्रोल करता है।
  • यह सप्लाई के करंट को लीड करता है तथा वोल्टेज को लेग करता है।

Capacatince depende on

Number of plate –

अगर कैपेसिटर या कंडेनसर में कंडक्टर प्लेट की संख्या बढ़ा दिया जाए तो कैपेसिटेंस वैल्यू का मन बढ़ जाता है जबकि प्लेट का संख्या घटा दिया जाए तो कैपेसिटेंस वैल्यू घट जाता है।

Di-electric thickness –

अगर कैपेसिटर का डाइलेक्ट्रिक मैटेरियल का मोटाई बढ़ा दिया जाए तो कैपेसिटेंस भैलू घट जाता है जबकि डाई इलेक्ट्रिक मोटाई घटा दे तो कैपेसिटेंस वैल्यू बढ़ जाता है।

Space between plate –

अगर कैपेसिटर में दो प्लेट के बीच के दूरी को बढ़ा दिया जाए तो कैपेसिटेंस भैलू घट जाता है जबकि दोनों प्लेट के बीच की दूरी घटा दिया जाए तो कैपेसिटेंस भैलू बढ़ जाता है।

Di-electric constante/strength –

कैपेसिटर का कैपेसिटेंस डाइलेक्ट्रिक कांस्टेंट या डाइलेक्ट्रिक स्ट्रैंथ के वैल्यू पर निर्भर करता है करण की प्रत्येक डाई इलेक्ट्रिक मैटेरियल का कांस्टेंट/स्ट्रैंथ वैल्यू अलग-अलग होता है।

Length of plate –

अगर प्लेट की लंबाई बढ़ा दिया जाए तो कैपेसिटेंस वैल्यू बढ़ जाता है।

FAQ

1. कैपेसिटर का कैपेसिटेंस किस पर निर्भर करता है?

Ans कैपेसिटर का कैपेसिटेंस डाइलेक्ट्रिक कांस्टेंट या डाइलेक्ट्रिक स्ट्रैंथ के वैल्यू पर निर्भर करता है।

तो दोस्तो उम्मीद है आज आपके Capacitor / Condensor से जुड़े सवालो के जवाब मिल गए होंगे। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।

टेक बासुदेव (Tech Basudeo) से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂

अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करे।

अन्य पढ़ें –

Ohm’s Law

Vernier Micrometer

Metal Cutting Method