Resistor Connection, Resistor in series, Resistor in parallel, Krichoft current law(K.C.L), Krichoft voltag law(K.V.L), Wheat stone bridge meter.
जब एक से अधिक रजिस्टर को एक दूसरे के साथ जोड़ा जाता है तब इस जोड़ने की प्रक्रिया को रजिस्टर कनेक्शन कहते हैं यह मुख्य रूप से दो प्रकार का होता है।
Resistor Connection
Resistor in series
जब पहले रजिस्टर का दूसरा टर्मिनल दूसरे रजिस्टर का पहला टर्मिनल से, जबकि दूसरे रजिस्टर का दूसरा टर्मिनल तीसरे रजिस्टर के पहले टर्मिनल से जुड़ा हो तो ऐसा कनेक्शन रजिस्टर इन सीरीज कहलाता है।
अगर इस सर्किट में सप्लाई दिया जाए तो सर्किट में करंट का मान एक समान होता है। जबकि वोल्टेज का मान अलग-अलग होता है। जिसका भैलू प्रत्येक रजिस्टर के रेजिस्टेंस वैल्यू पर निर्भर करता है।
इस सर्किट में टोटल रजिस्टेंस का मांस बढ़ जाता है।
According to Circuit
V = V + V₂ + V₃
I.R = I.R + I.R₂ + I.R₃
R = R + R₂ + R₃
Resistor in parallel
जब सभी रजिस्टर का पहला टर्मिनल एक जगह एक साथ जबकि सभी रजिस्टर का दूसरा टर्मिनल दूसरे जगह एक साथ जोड़ दिया जाए तो ऐसा कनेक्शन रजिस्टर इन पैरलल कहलाता है अगर इस सर्किट में सप्लाई दिया जाए तो करंट अलग अलग होता है कारण है कि करंट के जाने का रास्ता अलग अलग होता है जबकि वोल्टेज का मान एक समान होता है कारण कि सभी रजिस्टर के सापेक्ष पोटेंशियल डिफरेंस का मान एक समान होता है।
इस कनेक्शन में टोटल रजिस्टेंस का माने घट जाता है।
किसी जक्सन पॉइंट पर आने वाला करंट तथा जाने वाला करंट का बीजगणितीय योग सुन्न होता है या किसी जंक्शन पॉइंट पर आने वाले करंट का योगफल जाने वाले करेंगे के योगफल के बराबर होता है।
Krichoft voltag law(K.V.L)
किसी बंद सर्किट में दिया गया ई.एम.एफ तथा करंट और रजिस्टेंस के गुणनफल का बीजगणितीय योग शून्य होता है।
Wheat stone bridge meter
तीन नोन (known) रजिस्टर के द्वारा चौथे अननोन (Unknown) रजिस्टर का मान ज्ञात करने वाला मीटर व्हीटस्टोन ब्रिज मीटर कहलाता है।
PI = RI₂
QI = SI₂
PI/QI = RI₂/SI₂
P/Q = R/S
Where
P, Q, R = Known Resistor
S = Unknown Resistor
P तथा Q रजिस्टर का वैल्यू फिक्स होता है जबकि R वेरिएबल रजिस्टर होता है जिसका रजिस्टेंस वैल्यू 1 ओम से 5000 ओम तक वैरी करता है। इसके द्वारा पोस्ट ऑफिस बॉक्स का निर्माण करते हैं जिसके द्वारा अननोन (Unknown) रजिस्टर का मान ज्ञात करते हैं।
P और Q रजिस्टर का रजिस्टर रेशियो
1 : 1, 1 : 10, 1 : 100 या 10 : 1, 100 : 1 होता है।
FAQ’s
1. तीन नोन (known) रजिस्टर के द्वारा चौथे अननोन (Unknown) रजिस्टर का मान ज्ञात करने वाला मीटर क्या कहलाता है?
दोस्तो उम्मीद है आज आपके Resistor Connection से संबंधित सभी प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
टेक बासुदेव (Tech Basudeo)से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂
अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करे।
Spacel Type Resistor, Light deppendent Resistor ( L.D.R), Voltag deppendent Resistor या Varicstur deppendent Resistor, Thermister and sensistor, Uses of Thermister and sensistor.
हम अपनी आवश्यकता अनुसार अलग-अलग टाइप का रजिस्टर बना करके अपने काम के अनुसार उसे उपयोग में लाते हैं। तो इस प्रकार का जो रजिस्टर होता है। उसे स्पेशल टाइप रजिस्टर के नाम से जानते हैं।
Spacel Type Resistor
Light deppendent Resistor ( L.D.R) :-
वैसा रजिस्टर जिसका रजिस्टेंस वैल्यू लाइट से प्रभावित होता है। लाइट डिपेंडेंट रजिस्टर ( L.D.R ) के नाम से जानते हैं। इसका मुख्य उपयोग सोलर सिस्टम में ऑटोमेटिक स्विच के रूप में किया जाता है। यह सेलेनियम का बना होता है।
Voltag deppendent Resistor या Varicstur deppendent Resistor :-
वैसा रजिस्टर जो सर्किट में वोल्टेज को कंट्रोल करता हो यानी इसका रजिस्टेंस भैलू वोल्टेज से प्रभावित होता है। इसका उपयोग सर्किट में वोल्टेज को कंट्रोल करने में करते हैं। जैसे टीवी, मोटर इत्यादि।
Thermister and sensistor
वैसा रजिस्टर जिसका रजिस्टेंस वैल्यू ताप से प्रभावित होता है। थर्मिस्टर तथा सेंसिस्टर कहलाता है।
थर्मिस्टर पॉजिटिव टेंपरेचर कॉएफिशिएंट (P.T.C) रजिस्टर होता है। यानी जैसे-जैसे हिट का मान बढ़ता है रजिस्टेंस का मान भी बढ़ जाता है। और करंट फ्लो बंद हो जाता है। जिससे सर्किट जलने से बच जाता है। जबकि सेंसिस्टर नेगेटिव टेंपरेचर कॉएफिशिएंट(N.T.C) रजिस्टर होता है। यानी जैसे-जैसे हीट का मान बढ़ता है तो रजिस्टेंस का मान घट जाता है तथा करंट तेजी से फ्लो करता है।
Uses of Thermister and sensistor
इसका मुख्य उपयोग ऑटोमेटिक सर्किट में हीट को कंट्रोल करने के लिए करते हैं। जैसे टीवी। कंप्यूटर इत्यादि।
यह निकल आयरन या निकल ऑक्साइड का बना होता है।
FAQ’s
1. वैसा रजिस्टर जिसका रजिस्टेंस वैल्यू ताप से प्रभावित होता है उसे कहते है?
दोस्तो उम्मीद है आज आपके Spacel Type Resistor से संबंधित सभी प्रश्न का उत्तर मिल गया होगा। अगर आपके अभी भी कोई सवाल इंजीनियरिंग से जुड़े है, तो आप हमे कमेन्ट करके जरूर बताये।
टेक बासुदेव (Tech Basudeo)से जुड़ने के लिए आपका धन्यवाद। 🙂
अगर आप टेक्निकल की वीडियो हिन्दी मे देखना पसन्द करते है, तो आप हमारे YouTube Channel Tech Basudeo को जरूर विजिट करे।